देश

Paliament Budget Session Live: अमेरिका से डिपोर्ट भारतीयों पर संसद में जवाब देंगे विदेश मंत्री, राज्यसभा में PM मोदी भी बोलेंगे

संसद के बजट सत्र के 5वें दिन भी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होगी. विपक्ष महाकुंभ भगदड़ और अमेरिका द्वारा डिपोर्ट किए गए अवैध प्रवासी भारतीयों को लेकर हंगामा कर सकता है.

Parliament Budget Session Live: अवैध प्रवासियों को लेकर ओवैसी ने पूछे सवाल

अमेरिका से डिपोर्ट किए गए भारतीयों के मामले पर सियासत गर्म है. AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने भी इसको लेकर सरकार पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने पूछा है कि भारतीयों को बेइज्जती से क्यों लाया गया? अब सरकार बताए कि उनके साथ क्या करेगी.

Parliament Budget Session Live: अवैध प्रवासियों के मामले पर प्रियंका गांधी क्या बोलीं?

अमेरिका द्वारा डिपोर्ट किए गए अवैध भारतीय प्रवासियों पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने मांग की है कि इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री को जवाब देना चाहिए. उन्होंने पूछा कि हमारा विमान उन्हें लेने के लिए अमेरिका क्यों नहीं गया था. क्या इंसानों के साथ इस तरह का व्यवहार करना चाहिए?

Parliament Budget Session Live: लोकसभा में 3 बजे संसद में जवाब देंगे विदेश मंत्री

अमेरिका से डिपोर्ट हुए अवैध भारतीय प्रवासियों को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर संसद के दोनों सदनों में जवाब देंगे. विदेश मंत्री राज्यसभा में 2 बजे और लोकसभा में 3 बजे बोलेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी भी आज राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलेंगे.

Parliament Budget Session Live: गौरव गोगोई ने लोकसभा में डिपोर्टेशन पर चर्चा की मांग की

लोकसभा में कांग्रेस के डिप्टी लीडर गौरव गोगोई ने भी अमेरिका द्वारा डिपोर्ट किए गए भारतीयों को लेकर सदन में चर्चा की मांग की है. उन्होंने इस घटना को बेहद परेशान करने वाला बताया है.

संसद में आज फिर हंगामे के आसार, राज्यसभा में आज बोलेंगे PM मोदी

Paliament Budget Session Live Updates: संसद के बजट सत्र का आज 5वां दिन है. संसद के दोनों सदनों में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा जारी रहेगी. संसद में आज भी विपक्ष महाकुंभ भगदड़ और अमेरिका से डिपोर्ट किए अवैध भारतीय प्रवासियों के मुद्दों पर हंगामा कर सकता है.

संसद का बजट सत्र बीते 31 जनवरी से शुरू हुआ है. जोकि 13 फरवरी तक चलेगा.  जबकि दूसरा सत्र 10 मार्च से 14 अप्रैल तक होगा. बता दें कि 5 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव की वोटिंग थी, जिसकी वजह से संसद की कार्यवाही स्थगित रही थी.

एक फरवरी को वित्त मंत्री ने पेश किया था बजट 

वित्त मंत्री सीतारमण ने एक फरवरी को 50 लाख 65 हजार करोड़ रुपये का बजट पेश किया था. सबसे ज्यादा बजट रक्षा, ग्रामीण विकास मंत्रालय और गृह मंत्रालय को दिया गया है. इस बजट में नौकरीपेशा लोगों के लिए 12.75 लाख रुपये तक की आय को टैक्सफ्री कर दिया गया है. इसके अलावा इलेक्ट्रिक कार, मोबाइल और LED सस्ते होने का भी ऐलान हुआ है. केंद्र सरकार ने इस बार कैंसर और कुछ जरूरी दवाओं के दाम भी कम करने का ऐलान किया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!