बनकर बैठती थी लड़कियां, पसंद आने पर होती थी डील, पांच युवतियों समेत 8 गिरफ्तार, ऐसे खुली पोल…
वाराणसी। कमिश्नरेट की एसओजी-2 टीम ने सिगरा थाना क्षेत्र के मलदहिया इलाके में रेस्टोरेंट की आड़ में संचालित हो रहे देह व्यापार के धंधे का भंडाफोड़ कर बड़ा खुलासा किया है। डीसीपी क्राइम सरवणन टी को गुप्त सूचना मिली थी कि एक बहुमंजिला बिल्डिंग के अंदर रेस्टोरेंट के नाम पर अवैध कारोबार चल रहा है। इस जानकारी के आधार पर एसीपी चेतगंज डॉ. ईशान सोनी के नेतृत्व में एसओजी-2 की टीम ने छापा मारकर पूरे रैकेट का पर्दाफाश किया।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से पाँच युवतियों, एक संचालक, एक ग्राहक और एक स्टाफ को गिरफ्तार किया। इसके अलावा पुलिस को रेस्टोरेंट से कंडोम और शक्तिवर्धक दवाएं भी बरामद हुईं, जो इस अवैध गतिविधि की पुष्टि करते हैं। पुलिस का कहना है कि यह धंधा लंबे समय से गुपचुप तरीके से चलाया जा रहा था।
पुलिस जांच में सामने आया कि बिल्डिंग के तीसरे फ्लोर पर बने रेस्टोरेंट में युवतियां पहले से ही ग्राहकों के रूप में बैठाई जाती थीं। जब कोई ग्राहक रेस्टोरेंट पहुंचकर पसंदगी जाहिर करता था तो उसे ऊपर पांचवें फ्लोर पर भेज दिया जाता था। पांचवें फ्लोर पर बने पाँच अलग-अलग कमरों का इस्तेमाल इसी अवैध कार्य के लिए किया जा रहा था।
यह पूरा कारोबार बड़े ही शातिर तरीके से चलाया जा रहा था ताकि रेस्टोरेंट के नाम पर लोगों को कोई शक न हो। लेकिन गुप्त सूचना और पुलिस की सटीक कार्रवाई से पूरा मामला उजागर हो गया। पुलिस अब बिल्डिंग मालिक के बारे में भी जानकारी जुटा रही है और उसके खिलाफ भी कार्रवाई की तैयारी कर रही है।